विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा, समस्याओं पर हुई गहन चर्चा
गोविंदपुर (प्रखंड कार्यालय) मंगलवार गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रखंड अध्यक्ष शोभा देवी ने की।यह बैठक लंबे अंतराल के बाद आयोजित की गई, जिससे स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर व्यापक मंथन का अवसर मिला।
बैठक में बीस सूत्री के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। इसमें प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, विद्युत कनीय अभियंता कुमार भरत शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार, बीसीओ शशिकांत निराला, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार, पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर संजीत कुमार तथा आईसीडीएस सांख्यिकी सहायक रंजीत कुमार सुमन शामिल थे।
सदस्यों ने उठाए जनहित से जुड़े अहम मुद्दे
बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रखंड में संचालित योजनाओं और सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। सदस्य प्रवीण कुमार ने शिक्षा विभाग से विद्यालय भ्रमण हेतु आवंटित राशि का विवरण मांगा। उन्होंने दनियार प्राथमिक उर्दू विद्यालय की जर्जर स्थिति और जयपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक धनंजय कुमार की लापरवाही की शिकायत की।
सदस्य चंद्रिका राम ने महावरा मध्य विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की अनियमितता तथा चावल बेचने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं, प्रेम कुमार ने छात्रों को छात्रवृत्ति में हो रही देरी और अनियमितता पर चिंता जताई।
प्रवीण कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा केवाईसी के नाम पर ग्राहकों को अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने की बात कही। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर भी कई सदस्यों ने नाराजगी जताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा बकसोती एचडब्ल्यूसी में डॉक्टरों एवं दवाओं की अनुपलब्धता, जन्म प्रमाण पत्र निर्गमन में विलंब और डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं का न मिलना जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केंद्र बंद, पोषाहार वितरण में अनियमितता
आईसीडीएस से जुड़े मामलों में चंद्रिका राम ने बताया कि महावरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित नहीं हो रहे हैं। पोषाहार का वितरण नहीं होता और जांच के दिन ही बच्चों को बुलाकर उपस्थिति दर्शाई जाती है। उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनीं शोभा देवी
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि 12 वर्षों के बाद बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई है, जो विकास के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बताया कि पहली बार गोविंदपुर में किसी महादलित परिवार की बेटी शोभा देवी को बीस सूत्री की प्रखंड अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, जो महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
बैठक में जदयू जिला अभियान प्रभारी डॉ. सतीश कुशवाहा, रीता देवी,नवलकिशोर सिंह, चंद्रिका राम,प्रेम कुमार, रामाश्रय सिंह समेत अन्य कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन एवं समाधान के निर्देश दिए गए, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।