गोविंदपुर चौक, अंबेडकर चौक और बड़तल्ला में हाई मास्ट लाइट की सख्त जरूरत

 


रौशन गुप्ता गोविंदपुर नवादा 

नवादा जिला के गोविंदपुर में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरे की समस्या लोगों की सुरक्षा और आवाजाही को प्रभावित कर रही है। खास तौर पर गोविंदपुर चौक, अंबेडकर चौक (हॉस्पिटल मोड़) और बड़तल्ला चौक जैसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्थलों पर हाई मास्ट लाइट की भारी कमी महसूस की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और व्यवसायियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है। वही आपको बता दे कि गोविंदपुर चौक सबसे व्यस्त तिराहों में से एक है, जहां दिनभर ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन जैसे ही शाम होती है, पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। दुर्घटनाओं की आशंका के साथ-साथ राहगीरों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।वही हॉस्पिटल मोड़ के नाम से प्रसिद्ध अंबेडकर चौक प्रखंड अस्पताल से सटा हुआ इलाका है। यहां हर समय मरीजों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन सड़क के दोनों ओर रोशनी का घोर अभाव है। कई बार एंबुलेंस चालकों को रात के अंधेरे में परेशानी होती है, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर असर पड़ता है।वही बड़तल्ला चौक एक घनी आबादी वाला और बाजार से जुड़ा इलाका है, जहां शाम के समय दुकानदारी अपने चरम पर होती है। लेकिन रोशनी की कमी के कारण राहगीरों को असुविधा होती है और असामाजिक तत्वों के लिए यह माहौल अनुकूल बन जाता है। स्थानीय दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इन तीनों स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाए, तो न सिर्फ ट्रैफिक और आमजन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post