"कोरिओना आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई एवं स्तनपान दिवस का भव्य आयोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष जोर


गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कोरिओना (कोड संख्या 64), पंचायत भवनपुर में समाज कल्याण विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती शारदा कुमारी के मार्गदर्शन में गोद भराई दिवस एवं स्तनपान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें गर्भवती महिला गौरी देवी, पति संतोष राम को आंगनबाड़ी सेविका सुशीला कुमारी द्वारा पारंपरिक रूप से गोद भराई की रस्म अदा की गई, इस दौरान गर्भवती माताओं को संतुलित और पौष्टिक आहार जैसे दाल का पानी, गाय का दूध, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, मौसमी फल आदि के सेवन की सलाह दी गई ताकि गर्भस्थ शिशु और मां दोनों का समुचित विकास हो सके, साथ ही सेविका द्वारा यह भी बताया गया कि स्तनपान शिशु के लिए जीवनरक्षक है और जन्म के तुरंत बाद मां का पहला दूध अमूल्य होता है जो बच्चे को संक्रमण से बचाता है, इसी क्रम में रंगोली बनाकर स्तनपान दिवस मनाया गया और उपस्थित महिलाओं को इसके महत्व से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में टीकाकरण की अनिवार्यता पर विशेष बल देते हुए सभी माताओं से अनुरोध किया गया कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपने शिशुओं का समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके, इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका सुनीता कुमारी के साथ-साथ मंजू कुमारी, राधा कुमारी, मिला देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी, ममता कुमारी, पूजा देवी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी सहित क्षेत्र की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने की मांग रखी।



Post a Comment

Previous Post Next Post