गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय भवन का सर्वे कार्य शुरू, जल्द होगा नया निर्माण

 



गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय भवन का सर्वे कार्य शुरू, जल्द होगा नया निर्माण


रौशन गुप्ता गोविंदपुर 

गोविंदपुर प्रखंड में स्थित प्रखंड कार्यालय भवन को लेकर एक नई पहल की शुरुआत हुई है। प्रशासनिक स्तर पर निर्णय के बाद यहां नया प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की योजना को लेकर सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। इस सिलसिले में निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का जायजा लिया और जरूरी माप-जोख शुरू कर दी है।

वही सर्वे के दौरान विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि ब्लॉक परिसर में पहले से बने भवनों की स्थिति क्या है और कौन-कौन से भवन अब प्रयोग में नहीं हैं। पुराने भवनों का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि प्रखंड कार्यालय के नए भवन के लिए जगह तय की जा सके।

वही आपको बता दें कि ब्लॉक परिसर में हरे-भरे पेड़ों की भरमार है, जिसे देखते हुए भवन निर्माण में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।भवन निर्माण जे ई प्रीतम कुमार ने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले वन विभाग की अनुमति जरूरी होगी और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post