गोविंदपुर चौक पर लगा जाम, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन
स्थानीय संवाददाता, गोबिंदपुर
रौशन गुप्ता
गोविंदपुर चौक एक बार फिर जाम की समस्या को लेकर चर्चा में है। गुरुवार को दोपहर के समय चौक पर लंबा जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि जाम में बच्चों की हालत खराब हो गई और लोग घंटों फंसे रहे।
स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के कारण चौक की सड़कें संकरी हो गई हैं। ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों ने पैदल चलने तक की जगह नहीं छोड़ी है। यही नहीं, कई ऑटो चालक बीच सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात और बाधित हो जाता है। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया। पुलिसकर्मी सख्त रवैया अपनाते हुए सड़क पर खड़े ऑटो चालकों और दुकानदारों को फटकार लगाई।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि जाम की समस्या यहां आम हो चुकी है। सुबह और दोपहर के समय स्कूल और दफ्तर जाने वालों को भारी दिक्कत होती है। एक राहगीर ने बताया, “हर दिन यही हाल है, कोई समाधान नहीं निकल रहा। बच्चे धूप में परेशान हो जाते हैं और कई बार एंबुलेंस तक फंस जाती है।वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौक पर स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए साथ ही बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री किया जाय।अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाया जाए। साथ ही स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए छांव और सुरक्षित रास्ते की व्यवस्था की जाए।