पतंजलि योगपीठ का अप्वाइंटमेंट दिलाने के नाम पर ठग लिए 1.60 लाख रुपए

 



बरियातू थाना क्षेत्र के जाेड़ा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ काॅलाेनी निवासी साैरभ कुमार से साइबर अपराधियों ने पतंजलि याेगपीठ हरिद्वार का अप्वाइंटमेंट दिलाने का झांसा देकर 1.60 लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में साैरभ ने साेमवार काे बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस काे बताया कि उसके भाई मृत्युंजय कुमार को कैंसर है। फिलहाल रिम्स में इलाजरत है। पतंजलि याेगपीठ में भाई का इलाज कराने की इच्छा से गूगल पर पतंजलि याेगपीठ का नंबर सर्च किया। उस नंबर पर काॅल करने पर किसी ने फाेन नहीं उठाया।इसके बाद 30 सितंबर काे उसके माेबाइल पर 7980551940 से काॅल आया। फाेन करने वाले ने अप्वाइंटमेंट देने की बात कहते हुए पहली बार में हरिद्वार स्थित एचडीएफसी बैंक में 55 हजार ट्रांसफर कराया। इसके बाद दोबारा 50 हजार रुपए की मांग की, जिसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। तीसरी बार में इंश्योरेंस देने की बात कहते हुए 55,600 रुपए ट्रांसफर कराया। तीन बार में 1.60 लाख ट्रांसफर कराने के बाद जब गेट पास की मांग की, ताे वह टाल-मटाेल करने लगा। इसके बाद ठगी की आशंका हुई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post